सिरमौर जिले के खजूरना में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दो गाड़ियां आई चपेट में, तीन घा.यल

Himachal Accident Truck overturned in Khajurna of Sirmaur district two vehicles got hit three injured

हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे चंडीगढ़ देहरादून पर बुधवार शाम को भयानक सड़क हादसा सामने आया है। यहां नाहन के समीप खजूरना पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इस दौरान ट्रक की चपेट में दो गाड़ियां आ गई। जिसके बाद 3 लोग घायल हुए हैं।

Trending Videos

वहीं, पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक खल लेकर पंजाब से पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था कि खजूरना पुल के समीप अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गया। इस दौरान सामने से आ रही एक गाड़ी व हाईवे के किनारे खड़ी एक अन्य गाड़ी ट्रक की चपेट में आ गई।

घायल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में भर्ती
इस दौरान गाड़ियों में सवार महिला समेत पांच लोग चपेट में आए जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा तुरंत गाड़ियों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में लाया गया। इस दौरान हरियाणा के अंबाला निवासी बलदेव व विकास और पांवटा साहिब निवासी कमलजीत गंभीर रूप से घायल हुए जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में चल रहा है। इसके अलावा सर्वजीत व मनोज व एक महिला की हालत ठीक बताई जा रही है। 

मौके पर मची अफरा तफरी
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार अंबाला निवासी व्यक्ति दो गाड़ियों में देहरादून की तरफ से वापस आ रहे थे। इस दौरान खजूरना पुल के साथ वह चाय पीने के लिए रुके। बाहर सर्दी अधिक होने के चलते गाड़ी में बैठते ही जा रहे थे कि अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक गाड़ी पर पलट गया। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

पुलिस ने क्या कहा?
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। मामले में जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि तीन चार लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *