अरुण धूमल बोले- धर्मशाला में इस साल आईपीएल के तीन मैच होंगे

Arun Dhumal said three IPL matches will be held in Dharamsala this year

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस बार भी आईपीएल का रोमांच देखने को मिलेगा। इस सीजन में यहां पर आईपीएल के तीन मुकाबले होंगे। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला को अच्छे मैच मिले, इसके लिए पूरी कोशिश की जाएगी। अरुण धूमल लुहणू क्रिकेट मैदान में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पिछले सीजन में धर्मशाला में आईपीएल के दो मैच करवाए गए थे।

वहीं इस बार कोशिश रहेगी कि यहां कम से कम तीन मैच आयोजित किए जाएं। बीते सीजन में धर्मशाला में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। वहीं, दूसरा मैच पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु के साथ खेला था। हजारों दर्शकों ने मैचों का लुत्फ उठाया था। अगर इस बार धर्मशाला को तीन मैच मिलते हैं तो यह न सिर्फ एचपीसीए के लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी आईपीएच का रोमांच उठाने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *