
विस्तार
अटल टनल रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में सोमवार को फिर बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला समेत अन्य सभी क्षेत्रों में धूप खिली रहने के साथ मौसम साफ रहा। मैदानी जिलों में तेज धूप ने मौसम में गर्माहट बढ़ा दी है। मंगलवार को कई जगह बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 16 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 12 से 14 मार्च तक के लिए येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। कुल्लू में 26 और लाहौल-स्पीति में 135 सड़कें बंद है। दोनों जिला में 14 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं।
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। कई भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 12 मार्च को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
13 और 16 मार्च को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 14 और 15 मार्च को राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 14 मार्च को चंबा, कांगड़ा, मंडी व हमीरपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। रविवार रात को ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 3.1, केलांग में माइनस 2.3, कुकुमसेरी में माइनस 2.6, कल्पा में 3.6, धर्मशाला में 5.2, डलहौजी में 8.6, शिमला में 9.5, सोलन में 8.0, मनाली में 8.1, बिलासपुर में 12.0, मंडी में 12.9 और कांगड़ा में 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।