इल्मा अफरोज होंगी लाहौल स्पीति की पुलिस अधीक्षक, राज्य सरकार ने दी तैनाती

Himachal Pradesh Ilma Afroz will be the Superintendent of Police of Lahaul Spiti

राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को लाहौल स्पीति में पुलिस अधीक्षक तैनात किया है। वह लाहौल स्पीति का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे पुलिस अधीक्षक कुल्लू को भारमुक्त करेंगी। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सोमवार को उनकी तैनाती के आदेश जारी किए। बीते सप्ताह प्रदेश हाईकोर्ट ने अफरोज के तबादले पर लगी रोक को हटा दिया था। इल्मा पुलिस मुख्यालय में (लीव रिजर्व) तैनात थीं। बद्दी में पुलिस अधीक्षक रहते विधायक से टकराव के बाद अफरोज चर्चा में आई थीं और छुट्टी पर चली गई थीं। इसके बाद सरकार ने बद्दी पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार विनोद कुमार को सौंपा। सुच्चा सिंह ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर इल्मा को फिर से बद्दी में तैनात करने की मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी खारिज कर दी।

न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि यह सरकार का विशेषाधिकार है कि किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी की तैनाती कब, कहां और कैसे करनी है। कोर्ट ने कहा कि अदालत किसी अधिकारी की नियुक्ति से जुड़े सरकार के विशेषाधिकार में दखल नहीं दे सकती, बशर्ते सरकार की नीयत साफ और स्पष्ट होनी चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *