मंगलवार को साफ रहेगा मौसम, बुधवार से फिर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान; जानें मौसम अपडेट

रोहतांग, पांगी सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों में सोमवार को बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। बुधवार को उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहेगा।

उधर, मौसम खुलने के बाद भी कुल्लू और लाहौल घाटी में दुश्वारियां बरकरार हैं। बर्फबारी के चलते सोमवार सुबह अटल टनल रोहतांग के साथ एनएच-305 यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया था। शाम को मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुल गया। लाहौल में बर्फबारी से 130 और कुल्लू जिला में 11 सड़कें ठप हैं।

रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.1, ताबो में माइनस 4.1, कल्पा में माइनस 2.6, कुकुमसेरी में माइनस 1.7, मनाली में 1.1, भरमौर में 2.8, भुंतर में 4.1, शिमला में 5.5, सोलन में 5.6, चंबा में 6.6, मंडी में 7.6, बिलासपुर में 8.3, कांगड़ा में 8.8 और नाहन में 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *