हिमाचल में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने के आसार, मैदानी क्षेत्रों में चढ़ने लगा पारा

Himachal Weather expected to remain clear for a week, mercury is rising in the plains

हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 28 मार्च से 3 अप्रैल तक माैसम शुष्क बना रहेगा। ऐसे में इस दाैरान तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। आज राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली हुई है। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंच गया। मैदानी क्षेत्रों के साथ अब पहाड़ों में गर्माहट बढ़ गई है। उधर, बीते दिनों हुई बर्फबारी से लाहौल-स्पीति की करीब 40 ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अभी भी बंद है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शुक्रवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 10.5, सुंदरनगर 12.7, भुंतर 12.1, कल्पा 5.8, धर्मशाला 12.7, ऊना 13.2, नाहन 16.1, केलांग 4.3, पालमपुर 11.0, सोलन 10.2, मनाली 11.1, कांगड़ा 14.7, मंडी 14.2, बिलासपुर 13.0, चंबा 14.0, कुफरी 6.7, कुकुमसेरी 2.3, भरमाैर 12.8, सेऊबाग 12.0, पांवटा साहिब 18.0, सराहन 9.0 व देहरा गोपीपुर में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद, अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं। राज्य में अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। हालांकि, राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

मार्च में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश
1 मार्च में 28 मार्च तक राज्य में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के लिए 105.7 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 75.8 मिमी बारिश ही हुई। बिलासपुर में सामान्य से 33, चंबा 55, हमीरपुर 35, कांगड़ा 36, किन्नाैर 34, लाहाैल-स्पीति 41, सिरमाैर 24, सोलन 37 व ऊना जिले में 59 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि, कुल्लू में सामान्य से 27, मंडी 17 व शिमला में 6 फीसदी अधिक बारिश हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *