धर्मशाला में मैच के टिकट मिलने के साथ ही बढ़ा हवाई किराया, टिकट की भी जानकारी जानें एक क्लिक में

Spread the love
IPL 2025 Airfare increased as soon as match tickets were available in Dharamshala

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए टिकट मिलने के साथ दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट का किराया भी आसमान पर पहुंच गया है। आईपीएल मैचों के दौरान सात से साढ़े 24 हजार रुपये तक किराया पहुंच गया है, जबकि पर्यटन सीजन के दौरान आम दिनों में किराया छह से 15 हजार रुपये तक दर्ज किया जा रहा है।

धर्मशाला में 4, 8 और 11 मई को आईपीएल के मैच खेले जाने हैं। 4 मई को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होने वाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। अन्य दो मैचों के लिए भी टिकट बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। अभी एक ही मैच के लिए टिकट मिले हैं, लेकिन हवाई किराए में बढ़ोतरी हो गई है। 22 अप्रैल को बुकिंग साइट पर आईपीएल मैच के दौरान तीन मई का हवाई किराया 9,248 से लेकर 24,670 रुपये तक दर्शाया जा रहा है, जबकि मैच वाले दिन चार मई को यह किराया 9,248 रुपये लेकर 17,446 रुपये तक है

आठ मई को साढ़े 3 बजे खेले जाने वाले मैच के लिए सात मई का हवाई किराया 7,026 रुपये से लेकर 9,930 और आठ मई को मैच वाले दिन का किराया 15,950 रुपये 24,670 रुपये तक दर्शाया जा रहा है। 11 मई को शाम 7:30 बजे खेले जाने वाले अंतिम मैच के लिए 10 मई का हवाई किराया 11,908 रुपये लेकर 21,968 और मैच के दिन यानी 11 मई का हवाई किराया 7026 रुपये से लेकर 24,670 रुपये तक दर्शाया जा रहा है।

गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि हवाई किराया मांग के ऊपर निर्भर करता है। अगर मांग कम होगी तो किराया कम होगा। जबकि मांग अधिक होगी तो किराया अधिक रहता है। मैच के दौरान टिकटों की मांग बढ़ी है, जिसके चलते किराये में उछाल आया है।

कब शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग, तीन घंटे पहले ही मिलेगा अपडेट
धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के टिकट लेने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को अब तीन घंटे पहले ही बुकिंग ओपन होने की जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद क्रिकेट प्रेमी टिकट बुक कर सकते हैं। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की ओर क्रिकेट प्रेमियों को आई विल बी नोटिफाइड (मुझे सूचित किया जाएगा) की सुविधा दी गई है। इसके तहत क्रिकेट प्रेमी को टिकट ब़ुकिंग शुरू होने के तीन घंटे पहले ही बुकिंग की सूचना मिल जाएगी और वेबसाइट पर रीमिंग टाइमर भी शुरू हो जाएगा।

आई विल बी नोटिफाइड की अपडेट के लिए क्रिकेट प्रेमियों को पंजाब किंग्स की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। वेबसाइट पर नोटिफाइड ऑप्शन पर क्रिकेट प्रेमी अपना नंबर दर्ज कर सकते हैं। धर्मशाला में होने वाले मैचों के लिए क्रिकेट प्रेमियों में हर बार खास उत्साह रहता है। वहीं, टिकटों के लिए भी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की मारामारी रहती है। ऐसे में फ्रेंचाइजी की ओर इस बार अपनी और टिकट बुकिंग अधिकारिक वेबसाइट पर यह सुविधा दी जा रही है।

चार मई के मैच के टिकटों की बुकिंग बंद, कमिंग सून का मैसेज
फ्रेंचाइजी की ओर से सोमवार को शुरू की चार मई के मैच के टिकटों की बिक्री अब बंद कर दी है। सोमवार को शाम छह बजे शुरू हुई चार मई को पंजाब और लखनऊ के मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग मंगलवार सुबह तक चलती रही। दोपहर बाद फिर से वेबसाइट पर कमिंग सून लिखा गया। अब फ्रेंचाइजी आने वाले दो-तीन दिन में फिर से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *