
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 79.80 फीसदी रहे परिणाम में मेरिट के टॉप-10 में 117 विद्यार्थियों ने जगह बनाई, जिनमें बेटियों ने कमाल दिखाते हुए 88 स्थानों पर कब्जा किया। लड़कों ने 29 स्थान टॉप टेन में पाए। कांगड़ा के भवारना स्थित न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साईना ठाकुर ने 700 में से 696 (99.43%) अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया। 695 अंकों के साथ बिलासपुर के आरके सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घंडालवीं की रिदिमा शर्मा ने दूसरा, मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वारघाट की मुदिता शर्मा और मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की पर्णिका शर्मा ने 694-694 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। पिछले साल 74.61 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा था। बेटियों ने पांच से छह घंटे की पढ़ाई और निरंतर अभ्यास से मैदान मार लिया।

कंप्यूटर साइंस में कॅरिअर बनाने का सपना : साईना
न्यूगल पब्लिक स्कूल भवारना की छात्रा साईना ठाकुर कंप्यूटर साइंस विषय में कॅरिअर बनाना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा शक्ति चंद, दादी कमला देवी, माता पूनम देवी और पिता संजीव कुमार सहित स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों को दिया है। वर्तमान में साईना 11वीं कक्षा में नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। साईना के पिता निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं और माता गृहिणी हैं। विद्यालय के चेयरमैन अंकुर कटोच, निदेशक अशोक कटोच और प्रधानाचार्या निशा गुलेरिया ने सफलता पर बेटी और उसके माता-पिता को विशेष रूप से बधाई दी। प्रधानाचार्य निशा गुलेरिया ने बताया कि साइना कक्षा नर्सरी से इस विद्यालय में पढ़ रही हैं और पढ़ाई के अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता, कला स्पर्धा और अन्य गतिविधियों में भी आगे रहती हैं।

डॉक्टर बनना चाहती है 99.14 प्रतिशत अंक लेने वाली मुदिता शर्मा
स्वारघाट के गुज्जर हट्टी स्थित माॅडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मुदिता शर्मा ने 99.14 फीसदी अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मुदिता डॉक्टर बनना चाहती हैं। मुदिता का कहना है कि स्कूल में अध्यापक जो भी पढ़ाते थे उसी के आधार पर तैयारी करती थीं। मुदिता ने बताया कि प्रतिदिन छह से सात घंटे तक पढ़ाई की। मुदिता के पिता पंकज शर्मा दुकानदार और माता गृहिणी हैं। छात्रा ने बताया कि गणित और कंप्यूटर साइंस में शत प्रतिशत अंक लिए हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल के अध्यापकों को दिया। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य आरए ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मुदिता को मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी।

आईएएस बनकर देश सेवा करेंगी रिद्धिमा
बोर्ड की मेरिट सूची में 99.29 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल करने वाली राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल घंडालवीं की रिद्धिमा शर्मा ने सफलता का श्रेय अभिभावकों और अध्यापकों को दिया है। बताया कि स्कूल के बाद पांच से छह घंटे पढ़ाई की है। जब किसी विषय में परेशानी होती, तो अध्यापकों का पूरा सहयोग मिला। लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है। पिता नरेश कुमार एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। माता अनीता कुमारी गृहिणी हैं।

प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं पर्णिका
बोर्ड की मेरिट सूची में 99.14 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल करने वाली मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की पर्णिका शर्मा ने सफलता का श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। बताया कि स्कूल के बाद चार से पांच घंटे पढ़ाई की है। जब भी किसी विषय में कठिनाई होती, तो शिक्षक और माता-पिता पूरा सहयोग करते थे। पढ़ाई के प्रति समर्पण और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी रहे। लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करने का है, जिसकी तैयारी शुरु कर दी है। प्रशासनिक सेवा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सीधे संपर्क में आकर हल किया जा सकता है। पिता अजय कुमार रसायन के प्रवक्ता हैं। माता कुसुमलता टीजीटी साइंस है।