धर्मशाला, शिमला, मनाली में सीजन का सबसे अधिक पारा हुआ रिकॉर्ड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Spread the love
Himachal Weather Update Dharamshala Shimla Manali recorded the highest temperature of the season

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच कई जिलों में सोमवार तड़के तेज अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में जानमाल काे नुकसान हुआ है। पेड़ के नीचे दबने और बिजली गिरने से दो लोगों समेत 95 भेड़-बकरियों की जान चली गई। तेज अंधड़ कई घरों की छतें उड़ा ले गई। पेड़ गिरने से वाहन और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हुए हैं। मटर, सेब और अन्य फसलों को नुकसान हुआ है।

सोमवार तड़के कांगड़ा में नगरोटा बगवां के खावा गांव में ट्रक पर पीपल का पेड़ गिर गया। इसमें ट्रक के भीतर सो रहे चालक संजीव कुमार (42) और टेक चंद (51) की मौत हो गई। दोनों देहरा के रहने वाले थे। पुलिस, दमकल विभाग की टीमों ने पेड़ को काटकर दोनों को बाहर निकाला। जिले में आम की करीब 40 फीसदी फसल भी तबाह हो गई है। मंडी जिले में 11 घरों और 14 गोशालाओं को नुकसान हुआ है। शहर के खलियार में पेड़ गिरने से पांच वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। जोगिंद्रनगर की गलू पंचायत के मोहाल बगड़ा में बिजली गिरने से 75 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। तारों पर पेड़ गिरने से कई क्षेत्रों में सुबह के समय बिजली भी गुल रही। उपमंडल थुनाग के चिऊणी, चेत, घियार, भाटकीधार जैसे कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई है। इससे मटर और सेब की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

कुल्लू के शुश के साथ लगते जंगल में पेड़ गिरने से भेड़पालकों का टेंट क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें 20 बकरियों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हैं। तीन भेड़पालकों की जान बाल-बाल बची है। वहीं, सैंज व बंजार घाटी में ओलावृष्टि होने से सेब सहित रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। लाहौल के रिहायशी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊंची चोटी चस्क भुटोरी में 12.7 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। भरमौर की चोटियों में भी 5.08 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। हमीरपुर के सोरड़ गांव में जामुन का पेड़ गिरने से बिजली के दो पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, ऊना जिले में मौसम साफ रहा।

उधर, किन्नौर जिले की ऊंची चोटियों पर सोमवार को ताजा हिमपात हुआ। दोपहर बाद सांगला वैली और रिकांगपिओ में झमाझम बारिश हुई। वहीं रामपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी सोमवार सुबह भारी बारिश और अंधड़ से लोग सहम गए। किन्नौर की चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। आनी उपमंडल में सोमवार सुबह अंधड़ ने भारी तबाही मचाई।

धर्मशाला, शिमला, मनाली में सीजन का सबसे अधिक पारा हुआ रिकॉर्ड
राजधानी शिमला सहित कई जिलों में सुबह के समय अंधड़ चला और दोपहर को चटक धूप ने पसीने छुड़वाए। प्रदेश के 18 स्थानों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। बिलासपुर और ऊना में तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। धर्मशाला, शिमला, मनाली सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार को इस सीजन का सबसे अधिक पारा रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ अब पहाड़ भी तपने लगे हैं। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में मंगलवार को भी हल्की बारिश के आसार हैं।

पांवटा साहिब में 29 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
रविवार रात को पांवटा साहिब में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों रात को तापमान भी बढ़ गया है। रविवार रात को देहरागोपीपुर में न्यूनतम तापमान 22.0, धौलाकुआं में 24.6, बरठीं में 20.7, ऊना में 21.6, बिलासपुर में 22.1, हमीरपुर में 21.5, सोलन में 19.6, कांगड़ा में 17.5, सुंदरनगर में 19.2, भुंतर में 18.0, नाहन में 17.9, चंबा में 17.7, शिमला में 16.6, मनाली में 12.7 और धर्मशाला में 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, रविवार रात को मंडी में 16.4, जोत में 15.8, कुकुमसेरी में 13.2, छतराड़ी में 12.5, कांगड़ा में 12.4, भरमौर में 12.0, करसोग में 9.1, रामपुर में 8.8, तीसा में 8.5, जोगिंद्रनगर में 8.0, पालमपुर में 7.4 और गोहर में 7.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

कहां कितना तापमान ?

क्षेत्रअधिकतम तापमान
बिलासपुर39.3
ऊना39.2
नेरी38.3
बरठीं37.4
हमीरपुर37.1
सुंदरनगर37.1
कांगड़ा36.4
मंडी35.8
धौलाकुआं35.6
भुंतर34.3
धर्मशाला34.0
नाहन33.8
सोलन33.5
बजौरा33.5
चंबा31.5
कसौली30.8
शिमला28.4
मनाली25.4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *