
सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से भरे सरसों तेल व अदरक-लहसुन पेस्ट के सैंपल फेल हो गए हैं। विभाग ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस भेज दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बीते दिनों बद्दी से सैंपल भरे थे। इसके बाद जांच के लिए कंडाघाट लैब में भेजा गया। कंडाघाट प्रयोगशाला से सोमवार को खाद्य पदार्थों की रिपोर्ट आई। इसमें ये सैंपल सब-स्टेंडर्ड आए हैं।
विभाग ने संबंधित दुकानदारों से 30 दिनों में जवाब मांगा है। इसी के साथ संबंधित पदार्थों के बिल और लाइसेंस पेश करने को भी कहा है। जवाब आने के बाद विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, सोमवार को जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भोजनगर, कुमारहट्टी में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय टीम ने 14 सैंपल भरे हैं। इन्हें जांच के लिए कंडाघाट जांच के लिए भेजा है। आगामी दिनों में इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सैंपलों का पता लग सकेगा।
गौर रहे कि जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम गर्मियों के आते ही अलर्ट हो गई है। विभाग ने दो टीमों को फील्ड में उतारा हुआ है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुज शर्मा की टीम बीबीएन समेत अन्य जगहों से सैंपल भर रही है। इसी के साथ दूसरी टीम एफएसओ दीक्षा कपिल की टीम कुमारहट्टी, धर्मपुर, भोजनगर समेत अन्य जगहों पर दुकानों में सैंपल भर रही है।
बद्दी में दो सैंपल फेल हो गए हैं। संबंधित दुकानदारों को नोटिस भेज दिया है। इसी के साथ 14 सैंपल भी भरे हैं। इन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।