घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, भराड़ी के देहरा गांव का मामला,

Spread the love

 बिलासपुर के भराड़ी थाना के तहत हटवाड़ पंचायत के देहरा गांव में युवक का शव घर में छत के कुंडे से लटका हुआ मिला।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के भराड़ी थाना के तहत हटवाड़ पंचायत के देहरा गांव में युवक का शव घर में छत के कुंडे से लटका हुआ मिला। मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। देहरा गांव का शशि चड्ढा(31) शनिवार सुबह घर में मौजूद था। उसकी मां पड़ोस में दूध लेने के लिए गई थी। करीब 7:00 बजे जब वह वापस आई तो देखा कि बेटा शशि दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ था। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर में आए। हालांकि, शशि की मौत हो चुकी थी।

लोगों ने पंचायत प्रधान प्रधान राजेंद्र सिंह को इसकी जानकारी दी। प्रधान ने सूचना भराड़ी थाना पुलिस को दी ।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। शशि अविवाहित था और घर के पास  दुकान करता था। शशि हटवाड़ सहकारी सभा का निदेशक सदस्य भी था। घर में शशि और उसकी मां रहती हैं। छोटा भाई विदेश में नौकरी करता है। शशि ग्रामीणों के अनुसार शशि बेहद मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। ऐसी कोई बात नहीं थी, जिससे वह आत्महत्या जैसा कदम उठा लेता। उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *