शहर के मुख्य बाजार में अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिक्रमण एक बड़ी बाधा बन गया है। शुक्रवार को आयोजित मॉकड्रिल में अतिक्रमण के कारण महज 200 मीटर की दूरी तय करने के लिए फायर टेंडर को 4.30 मिनट का समय लग गया। फायर टेंडर पहले चौक बाजार के मोड़ पर फंस गया। इसके बाद चौक बाजार से गंज बाजार की ओर आते हुए उतराई में कई दुकानों के बाहर तक सामान टंगा होने के चलते रुक-रुक कर निकला। इस इसके बाद एंबुलेंस को पहुंचने में भी करीब पांच मिनट का समय लग गया। वहीं मॉकड्रिल के दौरान निकाले गए घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बीच भी दो रेहड़ियां बाधा बनती नजर आईं। लेकिन बार-बार एंबुलेंस के आने-जाने के सिलसिले को देखते हुए रेहड़ियां किनारे लगाई।
शुक्रवार को आपदा से निपटने के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई। जिला प्रशासन ने आपदा से निपटने के लिए बाजार में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जांची। मॉकड्रिल के दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गंज बाजार में आग लग गई है। इसके बाद सबसे पहले अग्निशमन विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हुई। गंज बाजार पहुंचते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाने का कार्य शुरू किया। साथ ही आपदा प्रबंधन टीम ने आग के दौरान फंसे लोगों को निकालने का कार्य किया। मौके से 12 घायलों को निकाला गया। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। इनमें से पांच घायलों को एडमिट, पांच को रेफर, एक मृत और एक को उपचार के दौरान छुट्टी दी गई। लेकिन मॉकड्रिल के दौरान अतिक्रमण के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
