#आरोपियों ने रिश्तेदारों के नाम पर संपत्ति खरीदी, एसआईटी की जांच में खुलासा..

Cryptocurrency fraud case: Accused bought property in the name of relatives, SIT investigation revealed

अब तक क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में 19 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जबकि 20 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में कई आरोपियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर भी संपत्ति खरीदी है। पुलिस एसआईटी की जांच में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने राजस्व विभाग से इसका रिकॉर्ड मांगा है।अब तक इस मामले में 19 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जबकि 20 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस की गिरफ्त में पांच पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी पुलिस अलग से चार्जशीट तैयार कर रही है। इसकी सप्ताह इसे शिमला कोर्ट में पेश किया जाना है।

पुलिस एसआईटी का दावा है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होनी हैं। आरोपी और एजेंटों से पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आए हैं। यह लोग हिमाचल के अलावा बाहरी राज्य के हैं। पुलिस एसआईटी लगातार बाहरी राज्यों में आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। एसआईटी के प्रमुख और डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कई आरोपियों ने लोगों को चूना लगाकर संपत्ति बनाई है। इसका रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है।

आरोपियों ने दूसरे राज्यों में भी खरीदे हैं प्लाट और फ्लैट
पुलिस एसआईटी ने अब तक इस ठगी मामले में 10 आरोपियों की 20 करोड़ की संपत्ति को सीज किया है। 9 आरोपियों की संपत्तियों को भी खंगाला जा रहा है। कई आरोपी ऐसे हैं जिनकी हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों में भी फ्लैट और प्लॉट है। राज्यों से इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *