#सैलानियों को आकर्षित करने के लिए हिमाचल पर्यटन निगम ने कमरों की बुकिंग पर दी छूट…

Spread the love

 

To attract tourists Tourism Corporation announced discount on room booking.

 सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विकास निगम ने कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी का विंटर डिस्काउंट जारी कर दिया है।

मैदानों में पड़ रहे कोहरे के कारण भीषण ठंड से बचने के लिए सैलानी पहाड़ों का रुख कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के अधिकतर पर्यटन स्थलों पर इन दिनों अच्छी धूप खिल रही है। ऐसे में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विकास निगम ने कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी का विंटर डिस्काउंट जारी कर दिया है।

निगम के होटलों में यह छूट दी जा रही है। निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि बर्फ नहीं गिरने के कारण इस साल विंटर सीजन में कम संख्या में सैलानी हिमाचल आ रहे हैं।

हालांकि, मैदानी इलाकों की तुलना में पहाड़ों पर मौसम अच्छा है। सैलानी इन दिनों धूप का भरपूर आनंद ले सकते हैं। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कमरों की बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी छूट जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *