दिल्ली से चंबा जा रही एचआरटीसी की बस में बुधवार सुबह करीब दस बजे जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर बनदेवी के समीप अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत सुरक्षित जगह पर बस को रोककर सवारियों को उतार दिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
ड्राइवर प्रवीण कुमार ने बताया कि चलती हुई बस के इंजन में जैसे ही उन्हें कुछ जलने की दुर्गंध आई, उन्होंने तुरन्त बस को रोकते हुए सवारियों को नीचे उतार दिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचा और इंजन में लगी आग को बुझाया।
वहीं परिचालक विजय कुमार ने बताया बस का इंजन पूरी तरह से जल गया है। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। वहीं अग्निशमन कर्मचारी बलजीत सिंह ने बताया कि जैसे ही बस में आग लगने की जानकारी मिली तुरंत टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया