# लाहौल के स्तींगरी हेलीपैड से एयरलिफ्ट किए दो मरीज|

Two patients airlifted from Stingri helipad of Lahaul

प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल से शनिवार को दो मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया है। दोनों मरीजों को स्तींगरी हेलीपैड से लिफ्ट किया गया। 

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल से शनिवार को दो मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया है। दोनों मरीजों को स्तींगरी हेलीपैड से लिफ्ट किया गया। अटल टनल रोहतांग बंद होने के कारण मरीज पिछले एक सप्ताह से फंसे हुए थे। बर्फ की कैद से रिहाई मिलने के बाद मरीजों ने राहत की सांस ली है। बिलिंग गांव के एक मरीज को भी एयरलिफ्ट किया जाएगा।

हालांकि, गोहरमा गांव में पांच दिन से कुल्लू रेफर मरीज को सड़क बंद होने के कारण लिफ्ट नहीं किया जा सका है। मंडी जिले का एक युवक  बर्फ में चलकर अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पहुंचा है।  उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि दो मरीजों को हेलीकॉप्टर से लिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों की बहाली का कार्य तेजी से चला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *