
उप-तहसील नारग के तहत श्याम सदा नर्मदेश्वर शिव धाम बाड़े का छोआ वासनी-भल्जा में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहां पर शिव भक्तों ने नर्मदेश्वर शिवलिंग की चार पहर की पूजा-अर्चना कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर रात्रि जागरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें झनकार म्यूजिकल ग्रुप सोलन के कलाकारों ने शिव भजनों व झांकियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव का गुगणान किया और पूरा पांडाल शिव के जयकारों से गुंजायमान रहा।
रात भर शिव भक्तों द्वारा नर्मदेश्वर शिवलिंग का दूध, दहीं, घी व शहद से अभिषेक किया गया। वहीं भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस सारे आयोजन में ग्राम पंचायत वासनी व चमेंजी के लोगों का विशेष योगदान रहा।