लाहौल-स्पीति के दार्शनिक स्थल चंद्रताल में फंसे 300 लोगों को रेस्क्यू करने में प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें युद्धस्तर पर जुटी हैं। तीन से चार फीट जमी बर्फ में माइनस पांच डिग्री तापमान के बीच सड़क बहाली का काम चल रहा है। काजा से चंद्रताल भेजी मैसेंजर टीम मंगलवार दोपहर वहां पहुंची। बताया जा रहा है कि चंद्रताल में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। मंगलवार को दूसरे दिन जहां 12 किलोमीटर सड़क बहाल की गई, वहीं अभी चंद्रताल टैंट कैंप तक कुल 25 किलोमीटर की दूरी शेष बची है।र्ग बहाल करने का कार्य तीव्र गति से चला है। एडीसी आशंका जताई कि बातल में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। स्थानीय युवकों की टीम बातल में रैकी करने के लिए बुधवार सुबह भेजी गई है। चंद्रताल में फंसे लोगों को जल्द बाहर निकाला जाएगा।