ऊना जिले में तीन पैसेंजर ट्रेनें अभी रद्द रहेंगी। सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को ऊना-हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने के कारण झेलनी पड़ रही है।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में तीन पैसेंजर ट्रेनें अभी रद्द रहेंगी। सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को ऊना-हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने के कारण झेलनी पड़ रही है। जबकि अंबाला व चंडीगढ़ जाने वाले यात्री भी दुविधा में हैं। मंगलवार को लगातार चौथे दिन तीनों ट्रेनें रद्द रहीं। परिणामस्वरूप यात्री रेलवे स्टेशन ऊना पर इन ट्रेनों के संबंध में पता करने पहुंच रहे हैं। हालांकि, अंबाला व चंडीगढ़ जाने के लिए यात्रियों के पास अन्य सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का विकल्प है।विज्ञापन
लेकिन इसमें यात्रियों को थोड़ा महंगा किराया और समय की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस सब के बीच यात्री इन पैसेंजर ट्रेनों के चलने की आस लेकर प्रतिदिन रेलवे स्टेशन ऊना पहुंच रहे हैं। यात्रियों में मंगल सिंह, नरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने बीते कुछ दिन से पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं। सबसे बड़ी समस्या हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। ट्रेन का लाभ नहीं मिलने से यात्रियों को बस यात्रा या फिर निजी वाहनों से तीर्थ स्थल का रुख का करना पड़ रहा है।विज्ञापन
जबकि अंबाला स्टेशन पर भी चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेन रद्द रहने से कुछ ऐसी ही समस्याओं से झेलना पड़ रहा है। हालांकि बुधवार को इन ट्रेनों के संचालन को लेकर अभी तक कोई नया अपडेट नहीं आया है। दिल्ली एवं पंजाब के आसपास किसान आंदोलन के रुख पर इन ट्रेनों का संचालन निर्भर करेगा। अगर इस आंदोलन से थोड़ी राहत मिलती है तो ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से होगा।विज्ञापन
अभी पूर्व की तरह पैसेंजर ट्रेनों के रद्द रहने की सूचना है। मंगलवार शाम तक कोई अपडेट इन ट्रेनों के संचालन के संबंध में नहीं आया।