हिमाचल प्रदेश के कई स्कूलों को साइबर ठगों ने नोटिस भेजे हैं। इस नोटिस में शिक्षण संस्थानों से संवेदनशील जानकारियां मांगी गई है। मामला जानकारी में आते ही साइबर क्राइम पुलिस सक्रिय हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने भी नोटिसों से सावधान रहने को कहा है।
साइबर ठग अब गृह मंत्रालय के नाम पर फर्जी नोटिस भेजकर शिक्षण संस्थानों से संवेदनशील जानकारी मांग रहे हैं। मंडी जिले के छह स्कूलों को ऐसे नोटिस मिले हैं। नोटिस में विद्यार्थियों का नाम, फोटो और जानकारी मांगी गई है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों के फोटो, उनके नाम सहित अन्य जानकारियों का इस्तेमाल साइबर अपराधी बाल यौन शोषण, साइबर अश्लीलता में कर सकते हैं। ऐसी सामग्री तैयार कर इसके बदले फिरौती भी मांग सकते हैं।विज्ञापन
मामला जानकारी में आते ही साइबर क्राइम पुलिस सक्रिय हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने भी नोटिसों से सावधान रहने को कहा है। बताया गया है कि मंत्रालय या सरकारी एजेंसियों के नोटिस शिक्षण संस्थानों के बजाय पहले विभाग के पास आते हैं। जिन स्कूलों के पास ऐसे नोटिस सीधे आए हैं, वे सचेत रहें। विभाग से संपर्क कर नोटिस की पुष्टि करें। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने कहा कि बेशक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इंटरनेट जगत को नए आयाम तक पहुंचाया है, लेकिन सुविधा के साथ इससे साइबर अपराधी भी बढ़े हैं। किसी के साथ अपनी निजी जानकारियां साझा करने से बचना चाहिए।
मंडी जिले के शिक्षण संस्थानों ने संपर्क कर गृह मंत्रालय और सरकारी एजेंसियों के नाम नोटिस आने की बात कही है। नोटिस में बच्चों से जुड़ीं जानकारियां मांगी गई हैं। पड़ताल करने पर नोटिस फर्जी पाए गए हैं। उनमें लिखी शब्दावली वैसी ही थी, जैसे किसी मंत्रालय या एजेंसी से आती हो– मनमोहन सिंह, एसएचओ, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सेंट्रल रेंज, मंडी