# बैंटनी कैसल में शिमला आर्ट फेस्टिवल शुरू, देशभर के कलाकार दिखा रहे हुनर…

Shimla Art Festival starts in Bantony Castle, artists of the country are showing their skills.

तीन दिन तक चलने वाले आर्ट फेस्टिवल के पहले दिन 350 कलाकारों ने लाइव पेंटिंग में भाग लिया।

भाषा एवं संस्कृति विभाग और राज्य संग्रहालय शिमला के सौजन्य से बैंटनी कैसल में शुक्रवार को तीन दिवसीय हिमाचल आर्ट फेस्टिवल शुरू हुआ। इसका शुभारंभ भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने किया। तीन दिन तक चलने वाले आर्ट फेस्टिवल के पहले दिन 350 कलाकारों ने लाइव पेंटिंग में भाग लिया।

इसमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित देशभर के जाने-माने 32 कलाकार भाग ले रहे हैं। इसके अलावा श्रीलंका से भी चित्रकार भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

पहले दिन चार स्कूलों के करीब 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें लॉरेंट कॉवेंट तारा हॉल, सेंट एडवर्ड, ऑक्लैंड गर्ल्स और बाॅयज सहित सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे। इसके अलावा फाइन आर्ट कॉलेज चौड़ा मैदान के 100 से अधिक विद्यार्थी शामिल रहे।

विदेशों से शिमला आए सैलानियों ने भी लाइव चित्रकारी की। पांच से 75 वर्ष तक का कोई भी इच्छुक कलाकार पेंटिंग बना सकता है। राज्य संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ. हरी चौहान ने बताया कि हर वर्ष रिज मैदान पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस बार पहली बार इसे ऐतिहासिक बैंटनी कैसल में आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *