ग्राम पंचायत कुनेड में दो भाइयों की नाले में गिरने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान केवल कुमार व छज्जूदोनों वासी गांव मठैना, किलोड के तौर पर की गई है। ये दोनों आपस में ताया-चाचा के बेटे थे। पुलिस ने शवों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मठैना गांव के ये दोनों भाई बुधवार गत देर शाम कुनेड से अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भयाल छौ के पास अनियंत्रित होकर ढांक से लुढक़कर नीचे नाले में जा गिरे। परिणामस्वरूप दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इन दिनों के घर न लौटने पर परिजनों ने अनुमान लगाया कि यह रात्रि विश्राम के लिए रुक गए हैं।
गुरुवार सवेरे राह गुजरते ग्रामीण की नजर नीचे नाले में पड़ी और दोनों को मृत हालत पर गिरा पाया। इसकी सूचना तुरंत दोनों के परिजनों व पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही गैहरा पुलिस चौकी से टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को नाले से उठाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।
फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान और आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। बहरहाल, दो भाइयों की दर्दनाक मौत के बाद पैतृक पंचायत किलोड़ में शोक की लहर दौड़ गई है।