# मंडी संसदीय क्षेत्र में तीन दिन किया जाएगा प्रत्याशियों के चुनाव व्यय का निरीक्षण…

Lok Sabha Election: In Mandi the election expenditure of the candidates will be inspected for three days

 मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव व्यय खातों का निरीक्षण तीन दिन 21, 25 और 29 मई को किया जाएगा। 

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव व्यय खातों का निरीक्षण तीन दिन 21, 25 और 29 मई को किया जाएगा। चुनाव व्यय निगरानी 2024 के निर्देशों के अनुसार और व्यय पर्यवेक्षक के साथ परामर्श के बाद रिटर्निंग ऑफिसर एवं डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले लोकसभा प्रत्याशियों के चुनाव व्यय के खातों के निरीक्षण के लिए तीन तिथियां अधिसूचित की गई हैं। निरीक्षण डीआरडीए हॉल में 21, 25 और 27 मई को 11: 00 बजे से किया जाएगा।

 रिटर्निंग ऑफिसर  ने सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, उनके चुनाव एजेंटों, व्यय एजेंटों से अनुरोध किया है कि वे नामांकन पत्र भरने के समय उन्हें दिए गए रजिस्टरों के साथ इन तीन दिनों में निरीक्षण में भाग लें। रजिस्टर के पार्ट ए में उम्मीदवारों के रोजाना चुनाव व्यय का लेखा-जोखा, पार्ट-बी कैश रजिस्टर और पार्ट-सी में खर्चों के बिल और वाउचर आदि दर्ज होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *