# गंगूराम मुसाफिर, मंजीत और मुनीष समेत 49 नेताओं की कांग्रेस में वापसी…

49 leaders including Gangaram Musafir, Manjit and Munish return to Congress

 प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, रोहड़ू से मंजीत ठाकुर और पांवटा साहिब से मुनीष ठाकुर की कांग्रेस में वापसी हो गई है। 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, रोहड़ू से मंजीत ठाकुर और पांवटा साहिब से मुनीष ठाकुर की कांग्रेस में वापसी हो गई है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस से निष्कासित 49 नेताओं को फिर पार्टी में शामिल कर लिया गया है।

प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मंजूरी के बाद कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला से वीरवार को इस बाबत पत्र जारी किए गए। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के चलते कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। गंगूराम मुसाफिर को हालांकि बीते दिनों शिमला में प्रतिभा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल कर लिया था, लेकिन हाईकमान से मंजूरी नहीं मिलने के चलते वापसी पर एक दिन बाद रोक लगा दी गई थी।

अब हाईकमान ने अधिकारिक तौर पर इनकी घर वापसी को मंजूरी दे दी है। मुसाफिर ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी टिकट नहीं मिलने पर बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उस दौरान भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप की जीत हुई थी। रोहड़ू से मंजीत ठाकुर को भी बीते दिनों मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया था।

मंजीत की घर वापसी भी अधिकारिक तौर पर वीरवार को हुई है। कुछ समय पहले युवा कांग्रेस के सक्रिय नेता रहे मंजीत कांग्रेस छोड़ गए थे। युकां के सक्रिय नेता मनीष की भी वापसी हो गई है। कांग्रेस में वापस आए नेताओं में चौपाल से सबसे अधिक 29 हैं। इनमें भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक मंगलेट के समर्थक भी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *