# सतलुज नदी में डूबने से सरपंच के बेटे समेत दो की मौत…

Two people including the sarpanch's son died due to drowning in Sutlej

हर्ष राणा का नहाते समय पैर फिसला और सतलुज में जा गिरा। उसे बचाने के लिए उसका दोस्त विशु भी नदी में कूद गया, लेकिन तेज बहाव में दोनों ही बह गए। 

गर्मी से राहत पाने के लिए सतलुज नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा नंगल के गुरुद्वारा घाट साहिब के निकट हुआ। मृतकों की पहचान नंगल के वार्ड-दो निवासी विशु और गांव निक्कू नंगल के सरपंच बबरीत राणा के बेटे हर्ष राणा के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार हर्ष राणा का नहाते समय पैर फिसला और सतलुज में जा गिरा। उसे बचाने के लिए उसका दोस्त विशु भी नदी में कूद गया, लेकिन तेज बहाव में दोनों ही बह गए।

 हादसे की जानकारी मिलते ही पंजाब के शिक्षा मंत्री एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस, डीएसपी मनजीत सिंह और थाना प्रभारी नंगल सब इंस्पेक्टर हरदीप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवकों को ढूंढने के लिए गोताखोर बुलाए। कमलप्रीत सैनी के नेतृत्व में गोताखारों ने नदी में तलाश शुरू कर दी और कुछ देर बाद दोनों के शव ढूंढ लिए। डीएसपी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *