
देहरा में विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर सकरी चेकपोस्ट पर फ्लाइंग स्क्वायड की ने एक गाड़ी से 1,37,220 रुपये नकद बरामद किए। गाड़ी पंजाब की है। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि सकरी चेकपोस्ट पर सोमवार को फ्लाइंग स्क्वायड ने गाड़ियों की जांच के दौरान कैश पकड़ा। देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए निगरानी दलों की ओर से जगह-जगह नाके लगा कर गाड़ियों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। उड़नदस्ते, स्टेटिक निगरानी दल और पुलिस टीमें विभिन्न जगहों पर गाड़ियों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं।
एसडीएम ने बताया कि देहरा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव संबंधित प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपयुक्त टीमें तैनात की गई हैं। देहरा में विधानसभा उपचुनाव के लिए दो सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर ऑफिसर, एक सहायक व्यय पर्यवेक्षक, एक अकाउंटिंग टीम, 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें, 6 स्टेटिक निगरानी दल, दो वीडियो सर्विलांस टीम और एक वीडियो व्यूइंग टीम तैनात की गई है।