हिमाचल प्रदेश सहित पूरे उत्तर-पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में बीते एक महीने से शुष्क मौसम बना हुआ है। राज्य में अगले सात दिनों तक तक भी बारिश के आसार नहीं हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 23 से 29 अक्तूबर तक माैसम साफ बना रहेगा। बुधवार को राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे। बीते कल रोहड़ू में 3.0 व सांगला में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
छह जिलों में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश
पोस्ट मानसून सीजन के दाैरान 1 से 23 अक्तूबर तक राज्य में सामान्य से 97 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के दाैरान राज्य के छह जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमाैर व सोलन में बारिश हुई ही नहीं। कांगड़ा जिले में सामान्य से 94, किन्नाैर 98, लाहाैल-स्पीति 99, मंडी 82, शिमला 99 व ऊना में 51 फीसदी कम बारिश हुई।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.8, सुंदरनगर 11.6, भुंतर 10.1, कल्पा 4.2, धर्मशाला 14.8, ऊना 15.7, नाहन 17.6, केलांग 4.0, पालमपुर 11.5, सोलन 10.2, मनाली 8.9, कांगड़ा 14.0, मंडी 14.9, बिलासपुर 16.0, हमीरपुर 15.9, चंबा 12.7, डलहाैजी 13.4, कुफरी 10.3, कुमारसैन 1.2, भरमाैर 10.6, रिकांगपिओ 7.5, धाैलाकुआं 16.7, कसाैली 15.3, पांवटा साहिब 19.0, सराहन 9.5, ताबो 1.8, मशोबरा 12.1 व सैंज में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।