हिमाचल में जल्द होगी प्री प्राइमरी में 6,200 शिक्षकों की भर्ती- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

Education Minister Rohit Thakur Said 6200 teachers will soon be recruited in pre-primary in Himachal

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुधवार को राज्य सचिवालय में विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। प्रदेश में 6200 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के माध्यम से यह भर्तियां की जानी हैं। कॉरपोरेशन ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से भर्ती से संबंधित कुछ जानकारियां मांगी हैं। शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सभी आपत्तियां दूर करने सहित जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।

समीक्षा बैठक के दौरान एससीईआरटी सोलन और जिला डाइट में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर भी मंथन हुआ। शिक्षा मंत्री ने नियुक्तियों से संबंधित एसओपी जल्द बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उर्दू के 70 और पंजाबी विषय के 34 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया गया। यह प्रस्ताव अब कैबिनेट बैठक की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने शैक्षणिक भ्रमण पर विदेश जाने वाले शिक्षकों की सूची भी जल्द बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला मंडी के धर्मपुर में निर्माणाधीन अटल आर्दश विद्यालय को भी जल्द तैयार करने को कहा गया। इसके अलावा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण पर भी चर्चा हुई।

कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूल अगले वर्ष होंगे मर्ज
प्रदेश में कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूल अगले वर्ष ही मर्ज किए जाएंगे। बुधवार को हुई बैठक में कम विद्यार्थियों की संख्या वाले प्राइमरी, मिडल, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को लेकर चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री ने सभी अधिकारियों को अब शैक्षणिक सत्र की समाप्ति को देखते हुए स्कूल मर्ज नहीं करने को कहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *