पुलिस ने जम्मू से सटी सीमा पर पकड़े दो संदिग्ध, जंगल के रास्ते पहुंचे थे आयल

Police caught two suspects on the border adjoining Jammu, they had reached oil through the forest

जम्मू-कश्मीर के साथ सटी जिला चंबा की चुराह की सीमा पर पुलिस  ने दो संदिग्धों को पकड़ा। दोनों जंगल के रास्ते से होकर चुराह के सीमांत क्षेत्र आयल में पहुंचे थे। दोनों से पूछताछ की गई। इसमें एक की पहचान जहूर अहमद पुत्र गुलाम नवी निवासी गांव चंगा डाकघर गंदोह जिला डोडा जेएंडके और इशरत अली पुत्र मोहम्मद शफी निवासी गांव तूती डाकघर गंदोह जिला डोडा जेएंडके के रूप में हुई। दोनों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह मवेशियों को खरीदने के लिए चुराह आए थे। पुलिस ने दोनों के आधार कार्ड की भी जांच की।

बटालियन ने अपनी जांच करके दोनों को तीसा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये दोनों लोग सही मायने में मवेशियों को खरीदने के लिए चुराह में दाखिल हुए थे या फिर उनकी चुराह में आने की कोई ओर मंशा तो नहीं थी। इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। तब तक दोनों को पुलिस अपनी हिरासत में रखेगी। पूछताछ पूरी होने के उपरांत दोनों को पुलिस रिहा कर सकती है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *