दारचा-सरचू सड़क बर्फबारी के बाद वाहनों की आवाजाही बंद, ब्लैक आइस जमने से हादसों का खतरा

Snowfall in Himachal Darcha-Sarchu road closed for vehicular movement after snowfall

मनाली-लेह नेशनल हाईवे-03 पर दारचा-सरचू के बीच हुई ताजा बर्फबारी और सड़क पर ब्लैक आइस जमने के कारण इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। लाहौल को स्पीति से जोड़ने वाली कोकसर-लोसर सड़क को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि, दारचा-शिंकुला सड़क में वाहनों की आवाजाही का समय दोनों ओर से सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 1:00 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। इस दौरान सभी वाहन चालकों को दारचा में पुलिस चेक पोस्ट में अपना नाम और पता दर्ज करना होगा, जिससे आपात स्थिति में पुलिस टीम उनकी सुरक्षा के लिए समय पर मदद को पहुंच सके।

दरअसल शनिवार को समूची ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे थे। सरचू में भी ताजा बर्फबारी की सूचना है। ऐसे में दारचा-सरचू मार्ग ताजा बर्फबारी और सड़क में ब्लैक आइस जमने के कारण वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। सड़क पर ब्लैक आइस जमने की स्थिति में वाहनों के फिसलने का खतरा रहता है। ऐसे में हादसों की आशंका बनी रहती है। सर्दियों का आगाज होने के साथ ही इन दिनों घाटी में मौसम खराब होते ही पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो जाते हैं। इसलिए बीते दिनों ही लाहौल-स्पीति प्रशासन ने घाटी के तमाम ट्रेकिंग रूटों पर जाने पर पाबंदी लगाई है। अब ट्रैकर अगले साल ही लाहौल के मशहूर ट्रैकिंग स्थलों में जा सकेंगे।

उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि मनाली-लेह सड़क पर दारचा से आगे सरचू की तरफ हल्की बर्फबारी हुई है, ऐसे में उस ओर वाहनों आवाजाही रोक दी गई है। कोकसर-लोसर सड़क भी यातायात के लिए बंद कर दी है। दारचा-शिंकुला सड़क पर वाहनों की आवाजाही का समय निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *